Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

धरणीधर दशहरा कमेटी की बैठक में भव्य आयोजन के लिए चर्चा

अभिनव न्यूज, बीकानेर। दशहरा के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण दहन की तैयारी धूमधाम से की जा रही है। इस पर्व को लेकर धरणीधर दशहरा कमेटी की आज एक बैठक का आयोजन किया गया । कमेटी के अध्यक्ष देवकिशन चांडक ने बताया कि हर वर्ष की भांति विभिन्न आयोजनों के तहत, विशेषकर रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले तैयार किए जा रहे हैं, जो कि विशालआकार के होंगे और इनमें आतिशबाजी एवं पटाखो से भरकर सजाया जाएगा। पुतलों को स्थापित करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जो कि रामायण के घटनाक्रम पर आधारित होंगे।

कमेटी के संयोजक राजेश चूरा ने बताया कि दशहरा के इस पर्व पर हर कोई रावण दहन की इस भव्यता का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित है। दशहरा के अवसर पर रावण दहन की तैयारी को लेकर यह एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के संरक्षक रामकिशन आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य जगमोहन आचार्य, नरेश आचार्य, आनंद जोशी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान रावण दहन के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

संरक्षकों और सदस्यों ने पुतलों की गुणवत्ता, सुरक्षा प्रबंधों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना पर विचार विमर्श किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समारोह के दौरान सुरक्षा और सुविधा के सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे, ताकि दर्शकों को सुरक्षित और आनंदमय अनुभव हो सके। रावण दहन के इस भव्य आयोजन को लेकर सभी उपस्थित लोगों ने अपनी सक्रिय भागीदारी और समर्थन व्यक्त किया, जिससे यह पर्व और भी सफल और स्मरणीय बनेगा।

Click to listen highlighted text!