


अभिनव न्यूज बीकानेर
पिछले दिनों हरोलाई क्षेत्र में भारी वाहन की चपेट में आकर 10 साल के मासूम शौर्य स्वामी की मौत हो गयी थी। इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र के निवासियों और शहर के मौजिज लोगों ने आबादी क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक के लिए प्रदर्शन कर प्रशासन से इस क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक की मांग की थी।

इस दुर्घटना के बाद मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला ने प्रशासन को इस क्षेत्र में भारी वाहनों की रोकथाम के लिए सख़्ती बरतने के निर्देश दिए थे वहीं डाॅ. कल्ला ने शौर्य के निवास पर जाकर शौर्य के परिजनों को सांत्वना भी दी थी। आमजन के आक्रोश और मंत्री डाॅ. कल्ला के निर्देश पर प्रशासन और पुलिस ने सक्रियता दिखानी आरंभ कर दी है।

इसके तहत मोहता सराय पाइंट पर पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है वहीं यूआईटी की ओर से भाटी भवन के पास मोहता सराय, गोपेश्वर बस्ती, शीतला गेट क्षेत्र में छह स्थानों पर लोहे के रोड पोल लगाए गये है ताकि इस क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगे। उल्लेखनीय है की अभिनव टाइम्स ने भी इस मुद्दे को लेकर प्रमुखता से खबरों के माध्यम से प्रशासन को सख्ती बरतने, इस क्षेत्र में पुलिस जाप्ता तैनात करने, रोड पोल लगाने की मांग की थी।
