Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 25

पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में अवनी लेखरा ने जीता गोल्ड:250.6 अंकों के साथ रिकॉर्ड बनाया, अगले पैरालिंपिक के लिए क्वालिफाई किया

अभिनव टाइम्स | फ्रांस में पैराशूटिंग वर्ल्ड कप जयपुर की अवनी लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता है। जयपुर की अवनी लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में 250.6 अंकों के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए मेडल हासिल किया है। गोल्ड मेडल के आने से जहां एक तरफ देश में खुशी की लहर है। साथ ही अगले पैरालिंपिक के लिए अवनी लेखरा ने क्वालिफाई कर लिया है।

गौरतलब है कि 3 दिन पहले तक अवनी के मां श्वेता जेवरिया और कोच राकेश मनपत का वीजा जारी नहीं किया गया था। इसके बाद अवनी लेखरा ने ट्वीट कर खेल व विदेश मंत्रालय से मदद मांगी थी।मंत्रालय में इस पर ध्यान देते हुए तत्काल वीजा जारी किया था।

अवनी लेगी अब यहां हिस्सा
अवनी आज की प्रतियोगिता के बाद अब 9 जून को 10 मीटर प्रोन, 11 जून को 50 मीटर थ्री पोजिशन और 12 जून को पचास मीटर फाइनल में हिस्सा लेंगी। 13 जून को उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम हैं। उनके पिता प्रवीण लेखरा बताते है कि पैरालिंपिक में जीत के बाद लोगों का जो प्रेम और स्नेह अवनी को मिला। उससे उनका हौंसला बढ़ा है।

अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालंपिक में अवनि लेखरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल एसएच-1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा था। जबकि इसके बाद उन्होंने 50 मीटर राइफल में कांस्य पदक जीता। इस तरह अवनि ने टोक्यो पैरालंपिक में कुल 2 पदक जीते थे। वह पैरालंपिक में 2 मेडल जीतने वाली भारत की पहली पैरा एथलीट हैं।

Click to listen highlighted text!