रीट फेज टू परीक्षा का समय भी हुआ घोषित :
रीट भर्ती परीक्षा 2022 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जैसा कि आपको विदित होगा कि रीट भर्ती दो फेज में होगी। फर्स्ट फेज की परीक्षा 23 और 24 जुलाई को प्रस्तावित है और पूरी संभावना है कि जुलाई में ही होगी। फर्स्ट फेज में सफल अभ्यर्थियों की सेंकड फेज की परीक्षा का समय भी कर्मचारी चयन बोर्ड ने घोषित कर दिया है।
कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा है कि रीट 2022 के सेंकड फेज की परीक्षा जनवरी 2023 में होगी। जनवरी 2023 में परीक्षा होने से अर्थ है कि रीट लेवल वन और टू के कुल 46500 पदों पर बेरोजगारों को नियुक्ति साल 2023 के शैक्षणिक सत्र खुलने के आसपास ही मिलेगी,क्योंकि सेंकड फेज के पेपर के बाद फाइनल रिजल्ट,काउंसलिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कम से कम चार महीने तो लग ही जाएंगे।
...