अभिनव टाइम्स । आज दिनांक 11अगस्त 2022 गुरुवार- श्रावण मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि सुबह 10.38 बजे तक रहेगी फिर पूर्णिमा शुरू होंगी- उत्तराषाढा नक्षत्र सुबह 6.53 बजे तक रहेगा फिर श्रवण नक्षत्र शुरू होगा- आयुष्मान योग दोपहरा 3.32 बजे तक रहेगा फिर सौभाग्य योग शुरू होगा- वणिज करण सुबह 10.38 बजे तक रहेगा फिर भद्रा शुरू हो जाएगी- चंद्रमा दिनरात मकर राशि मे गौचर करता रहेगा- आज का राहुकाल दोपहर 2.22 बजे से 4.00 बजे तक रहेगा- आज गुरुवार को दक्षिण दिशा में दिशाशूल रहता है। आज अभिजीत मुहर्त दोपहर 12.17 बजे से 1.09 बजे तक रहेगा- रवियोग सुबह सूर्योदय से सुबह 6.53 बजे तक रहेगा- आज सूर्योदय सुबह 6.08 बजे होगा और सूर्यस्त शाम 7.18 बजे होगा*
*राखी बांधने का शुभ मुहर्त*
*आज रक्षाबंधन का त्योहार है और आज पूर्णिमा सुबह 10.38 बजे शुरू होगी और उसी समय भद्रा भी शुरू होगी जो रात को 8.50 तक रहेगी इसलिये दिन में राखी बांधने का कोई मुहर्त नही है क्यूंकि भद्रा मै राखी बांधना शुभ नही माना जाता इसलिये राखी बांधने का शुभ मुहर्त रात 8.50 के बाद 9.49 बजे तक रहेगा ।* इसके अलावा 12 अगस्त को भद्रा नहीं है. हालांकि पूर्णिमा सुबह 07:16 बजे तक ही रहेगी.