अभिनव न्यूज
बीकानेर। बीकानेर के सेटेलाइट अस्पताल में ऑडिट के दौरान पैरा बनाने का भय दिखाने वाले असिस्टेंट एकाउंटेंट पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मामला दर्ज कर लिया है। उसके खिलाफ जनवरी महीने में शिकायत की गई थी, जिसकी जांच पूरी होने के बाद अब मई में मामला दर्ज किया गया है। हेल्थ मैनेजर ने इस मामले में एसीबी को शिकायत दर्ज करवाई थी।
दरअसल, मानदेय बिल पास करने की एवज में बीस हजार रुपए रिश्वत की मांग का आरोप लगाया गया था। स्वास्थ्य विभाग (संविदा) के हेल्थ मैनेजर प्रबल कुमार पंवार ने 11 जनवरी 23 को एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि सहायक लेखाधिकारी अवनीश कुमार डेलू ने उससे बीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की है। ये राशि फाइल में पैरा नहीं बनाने के नाम पर मांगे गए।
परिवादी की शिकायत पर पुलिस निरीक्षक गुरमेल सिंह व उनकी टीम ने जांच की। सत्यापन के बाद आरोपी ऑडिटर अवनीश डेलू से हुई वार्ता की रिकार्डिंग की जांच की गई। इसी आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एएसपी महावीर प्रसाद और गुरमेल सिंह ने ये रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी थी, जिस पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश हुए। अवनीश के खिलाफ जयपुर मुख्यालय में मामला दर्ज किया गया है, जो बीकानेर को ट्रांसफर हो जाएगा। फिलहाल किसी तरह की गिरफ्तारी नहीं हुई है।