Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

खेत में काश्तकारों पर हमला: जमीन विवाद के चलते दो युवकों पर टूट पड़े दस-बारह युवक, गंभीर हालत में ट्रोमा सेंटर रैफर

अभिनव न्यूज।
बीकानेर: बीकानेर के खाजूवाला में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार सुबह दो गुट आमने सामने हो गए। लाठी-डंडों की जंग में दस से ज्यादा लोग घायल हो गए जबकि 32 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। फिलहाल मौके पर शांति है और दोनों पक्ष अपनी तरफ से FIR दर्ज करवा रहे हैं।

मंगलवार सुबह खाजूवाला के 23 केजेडी गुल्लूवाली में ये विवाद हुआ। यहां खेत में काम कर रहे दो युवकों पर कैंपर में सवार होकर आए दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। इनके पास लाठी-डंडों के अलावा धारदार हथियार भी बताए जा रहे हैं। जमीन विवाद को लेकर हुए इस झगड़े में 32 वर्षीय कृष्णलाल जाट व 60 वर्षीय लीलूराम नायक घायल हो गए। जिन्हें तुरंत खाजूवाला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से कृष्णलाल को गंभीर हालत होने के कारण पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। अब कृष्ण लाल का ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। सभी आरोपीगण गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए।

पीड़ित लीलूराम ने बताया कि 23 केजेडी में उसकी जमीन है और रात को पानी की बारी थी। ऐसे में लीलूराम व कृष्ण लाल खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान कैंपर गाड़ी में 10 ज्यादा युवकों ने पहुंचकर हमला कर दिया। खेत में खड़ी फसल को नष्ट करने लगे। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पहुंचे तब आरोपी दोनों घायलों को छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित लीलूराम नायक ने पुलिस को 11 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है।

Click to listen highlighted text!