Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल ने नाम का प्रस्ताव रखा

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री आतिशी होंगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा. इसपर विधायकों ने सहमति जताई. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी. इससे पहले दिवंगत सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) के नेताओं ने दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी का नाम सुझाया था. पीएसी की सोमवार (16 सितंबर) को बैठक हुई थी. 

केजरीवाल सरकार में आतिशी के पास छह अहम विभाग हैं. इनमें शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पर्यटन और पावर मंत्रालय शामिल है.

रविवार को सीएम ने किया था इस्तीफे का ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. इसके बाद आज वो शाम में उप-राज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंप देंगे.

दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार किया. सीबीआई के मामले में उन्हें 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली. उन्हें ईडी के मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी थी. वो 13 सितंबर को ही तिहाड़ जेल से बाहर आए. 

सीएम केजरीवाल ने क्यों लिया फैसला?

इसके बाद उन्होंने रविवार को आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस्तीफा देना का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मैं अग्निपरीक्षा देना चाहता हूं. उन्होंने कहा था, ”जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.” साथ ही उन्होंने नवबर में महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराने की अपील की.

ये नाम भी थे चर्चा में

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने इससे पहले बताया कि मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों के रूप में आतिशी के अलावा दिल्ली के मंत्रियों गोपाल राय, कैलाश गहलोत और सौरभ भारद्वाज के नाम चर्चा में हैं.

Click to listen highlighted text!