अभिनव न्यूज, नेटवर्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप सांसद राघव चड्ढा पहुंच गए हैं. शाम को सीएम आवास पर बड़ी बैठक होनी है, जिसमें अगले सीएम के लिए संभावित नामों पर चर्चा होगी.
Arvind Kejriwal News Live: सीएम आवास पर होगी आप PAC की बैठक
सूत्रों से जानकारी मिली है कि आम आदमी पार्टी की PAC ( Political Affairs Committee) की बैठक आज (सोमवार, 16 सितंबर) शाम सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर होगी. इस बैठक में जो नाम फ़ाइनल होगा, उसे ही कल विधायक दल की बैठक में रखा जाएगा और फिर नाम का एलान होगा.
Arvind Kejriwal News Live: बाबूलाल मरांडी का बड़ा दावा
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “मैं बीच-बीच में दिल्ली जाता रहता हूं. जिस प्रकार से अरविंद केजरीवाल दावा करते हैं, वो ज़मीनी हकीकत नहीं है. वहां रहने की समस्या है, बिजली-पानी की समस्या है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को यह बात समझ आ गई है कि जनता उनसे नाराज है, जिसको कम करने का एक ही रास्ता है. इसीलिए वे अपने पद से त्यागपत्र दे रहे हैं.”
Arvind Kejriwal Live: ‘BJP से जनता नाराज’- सौरभ भारद्वाज
आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री ने ईमानदारी के नाम पर चुनाव लड़ने की बात की है. एक ईमानदार आदमी को जेल भेज दिया गया, पूरी केंद्र सरकार फंसाने में लगी हुई थी. बीजेपी को लेकर बहुत ज्यादा नराजगी है. दिल्ली में हर कोई कह रहा है कि चुनाव कब होगा. दिल्ली की जनता चाहती है कि चुनाव हो तो अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुनें.”