Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

हरसोली से खाखरी तलाई तक की डामरीकरण सड़क में अनियमितताओं को लेकर लोगों में भारी आक्रोश

अभिनव न्यूज
अणतपुरा।
आम आदमी पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनवारीलाल कुड़ी ने बताया कि हरसोली गांव से 2.8 किलोमीटर डामरीकरण सड़क के लिए ईको ग्रीन कन्ट्रशन फर्म द्वारा ₹64 लाख मिसिंग लिंक रोड योजना में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत हुई राशि को खर्च किया जाना तथा जिसमें किसानों के खेतों की मेड़बंदी तोड़ना चारदीवारी तोड़ना,

खेत में से मिट्टी उठाना, प्रस्तावित नक्शे के अलावा कुछ सामाजिक दबंग लोगों को निजी लाभ पहुंचाने के लिए ठेकेदारों से मिलीभगत करके प्रस्तावित नक्शे के अलावा दूसरी तरफ सड़क का निर्माण किया साथ ही डामर, कंक्रीट व घटिया सामग्री यूज करने सहित सड़क की मोटाई व अन्य गुणवत्ता संबंधित नोमस आदी में अनिश्चितता पाई जाने के कारण क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी AEN मुकेश रनवा को मौका स्थिति पर बुलाया गया

जिसमें संबंधित ठेकेदारों को बुला करके रनवा ने उनकी जांच की जिसमें ए इ एन व ठेकेदारों ने स्वीकार किया कि तकनीकी मिस्टेक हुई है जिसको सुधारने के लिए आश्वासन दिया । कुड़ी ने बताया कि ग्राम वासियों को विरोध करने पर ठेकेदार लोगो ने किसानो को डराने धमकाने का मामला सामने आया जो बर्दास्त से बाहर है इस मौके पर प्रलाद यादव ने बताया कि मैं मौखिक रूप से तथा लिखित में उपखंड अधिकारी से लेकर स्थानीय विधायक को अवगत कराया चुका हूं बार-बार ग्रामवासी न्याय की मांग के जाने के बावजूद किसी प्रकार का ठोस आश्वासन भी नहीं मिला और कार्य में सुधार भी नहीं हुआ

आक्रोशित लोगों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ठेकेदारों की मौजूदगी में जगह-जगह से नमूने लिए गए जिसको लेकर उच्चाधिकारियों तक वार्ता की जा रही है ठेकेदारों ने दूसरी साइड में काम चालू कर रखा है इस मौके पर मालीराम हनीनवाल सरवन लाल मुराड सो दयाल, रामेश्वर खातोंदिया रामेश्वर , विक्की यादव, विरदी चंद ओला, पुरुषोत्तम यादव लालाराम ओला भी धरने पर मौजूद रहे !

कंटेंट: मोना कुमावत

Click to listen highlighted text!