Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

एएसआई 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। एसीबी ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस उप निरीक्षक को 50 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। महानिदेशक (एडीजी) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि फतेहपुर सदर थाना में तैनात आरोपी एएसआई इम्तियाज अली ने शिकायतकर्ता को धमकी दी थी कि अगर उसने रिश्वत नहीं दी तो वह उसे उसके खिलाफ दर्ज एक मामले में गिरफ्तार कर लेगा। प्रिदर्शी ने कहा कि शिकायत की सत्यापन के बाद जाल बिछाया गया और आरोपी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी एएसआई को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

एक लाख रुपए मांगे 

एसीबी को दी शिकायत में परिवादी ने बताया कि एएसआई ने उसके खिलाफ दर्ज प्रकरण में गिरफ्तारी का डर दिखाकर एक लाख रुपए रिश्वत के रूप में मांगे थे। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने एएसआई अली को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया।

पहली किश्त लेते हुआ गिरफ्तार 

उप अधीक्षक (डिप्टी एसपी) रविंद्र सिंह के नेतृत्व में एसीबी टीम ने आरोपी एएसआई को पहली किश्त में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एएसआई की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी एएसआई के घर और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है।

Click to listen highlighted text!