Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

बालोतरा में असाडा अमृत महोत्सव का शुभारंभ

अभिनव न्यूज बीकानेर
बालोतरा।

निकटवर्ती असाडा गांव में श्री ओसवाल समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जैन समाज प्रवासी सम्मलेन असाडा अमृत महोत्सव का शुभारंभ जैन ध्वजारोहण व साध्वी श्री रति प्रभाजी की मंगल पाठ से शुरू हुआ । शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रावल किशन सिंह ने कहा कि हमें और हमारी आनी वाली पीढ़ी को हमारे मातृभूमि के इतिहास व गौरव गाथा की सदा जानकारी रहनी चहिए। हमे सदैव अपनी मायड़ भाषा का अपने घर में उपयोग करने से हम हमारी संस्कृति, हमारे संस्कार और हमारी विरासत को संवर्धन कर सकते है। अपनी मातृभूमि पर इस प्रकार से सम्मेलन के आयोजन से हमारा आपसी भाई चारा में विकास होगा।

समारोह की मुख्य अतिथि कमिश्नर जी एस् टी और कस्टम श्री राम विश्नोई ने कहा कि माता और मातृभूमि के प्रति अपना कर्ज और फर्ज सदैव स्मरण में रखना चाहिए और जब भी अवसर मिले उसको चुकाने में कभी नहीं चूकना चाहिए। असाडा सरपंच प्रतिनिधि गणपत सिंह महेचा, भामाशाह अशोक सिंघवी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। महिला मंडल ने स्वागत गीतिका पेश की और कार्यर्कम का संचालन डॉ रमेश भंसाली ने किया। ओसवाल समाज के डॉ रमेश भंसाली ने बताया कि सुबह सर्वप्रथम शोभा यात्रा का आयोजन असाडा गावा के मुख्य मार्गो से निकाली गई। इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बाफना, पूर्व उप सरपंच प्रवीण संक्लेचा, भामाशाह सुखराज सिंघवी, पारसमल मेहता, मांगीलाल जी भंसाली, जवेरीलाल संकलेचा, जसराज बालड, गणपत भंसाली, निर्मल छाजेड़, राकेश जीरावला, पारसमल बाफना, गौतम बाफना, विक्रम सिंह महेचा, सुमेंदर सिंह, लाल सिंह सिसोदिया, ओसवाल समाज बालोतरा के अध्यक्ष शांतिलाल डागा, तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, जसोल के शांतिलाल भंसाली, सी ई पी टी अध्यक्ष रूप चंद सालेचा आदि गण मान्य उपस्थित थे।

Click to listen highlighted text!