अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में सरकार जाते ही राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना पर संकट के बादल मंडराने लगे है। दवा केन्द्रों पर दवाइयां मिलनी बंद हो गई है। जिसका कारण अधिकृत मेडिकल स्टोर्स का भुगतान बकाया होना बताया जा रहा है। हालांकि दवा विक्रेताओं ने गंभीर बीमारी हार्ट, बीपी व किडनी जैसी बीमारियों की दवाइयों की सप्लाई जारी रखी है। किंतु वह भी एक सप्ताह से अधिक समय के लिए उपलब्ध नहीं करवा रहे है। बताया जा रहा है कि अखिल राजस्थान आरजीएचएस अधिकृत दवा विक्रेताओं की बुलाई गई बैठक में दवाइयों की सप्लाई बंद करने का निर्णय किया गया है।