Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

अरुण आचार्य ने मनाया दिव्यांग बच्चों के साथ कृष्ण जन्मोत्सव

अभिनव न्यूज, बीकानेर। कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर बुधवार को उपनगर गंगाशहर में दिव्यांग सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आयोजित किया गया। संस्था के संचालक जेठाराम जी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय श्री अरुण आचार्य जी ने शिरकत की। आचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज में इस तरह के सेवा कार्य करने के लिए किसी न किसी को आगे आना पड़ता है और इसके लिए आचार्य ने जेठाराम जी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

अपने सम्बोधन में उन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए यथासंभव सहयोग के लिए सदा तत्पर रहने का आश्वासन दिया और कार्यक्रम में पधारे आगंतुकों से इसके लिए अपील भी की। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने बच्चों के साथ भी काफी समय व्यतीत किया और उनके साथ तस्वीरें भी ली। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमित पुरोहित और नीतू आचार्य ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!