Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

जी क्लब पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार तीन में से दो शूटर बीकानेर के

अभिनव न्यूज
जयपुर:
जी क्लब पर फायरिंग करने वाले बदमाश जयप्रकाश, संदीप और ऋषभ को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देर रात पुलिस की टीम तीनों को जयपुर लेकर पहुंची। इस दौरान खो नागोरियां थाना इलाके के पास इन बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान फायरिंग में तीनों घायल हो गए। तीनों घायल बदमाशों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में शिफ्ट किया गया है। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।

सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त फोर्स मौके पर लगा दी गई है। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने इस फायरिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी हैं। सूत्रों के मुताबिक तीनों बदमाशों को जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम जयपुर लेकर आ रही थी। तभी रास्ते में खोह नागोरियान इलाके में इन बदमाशों ने पुलिस जीप में बैठे पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर भी फायरिंग की। पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के लिए क्रॉस फायरिंग कर दी। इसमें जयप्रकाश,संदीप और ऋषभ को गोली लगी।बदमाशों के रिकॉर्ड खंगालने के बाद पता चला कि प्रदीप और ऋषभ नाबालिग हैं। इनकी उम्र 16 साल है। वहीं, जयप्रकाश 20 साल का है। इन दोनों ही बदमाशों ने जयपुर शहर के जी क्लब पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। अब इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद जल्द ही गैगस्टर लॉरेंस विश्नोई को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस रिमांड पर लेकर आएगी।

Click to listen highlighted text!