अभिनव न्यूज
बीकानेर। बीकानेर के सबसे कम आयु के लघुकथाकार अरमान नदीम को राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा ओ टी एस जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में राजस्थान में विद्यालय स्तर पर लघुकथा लेखन में प्रथम आने पर परदेशी पुरस्कार के तहत शॉल , स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र , पांच हजार रूपए के चेक की प्रतिकृति शिक्षा एवं साहित्य,कला ,संस्कृति मंत्री डॉ. बी डी कल्ला, डॉ. अपूर्वानंद , अकादमी अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण के कर कमलों द्वारा प्रदान किए गए।
राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर के विधार्थी अरमान नदीम की एक उपलब्धि ये भी है की मात्र सोलह वर्ष की उम्र में किताब प्रकाशित हो चुकी है। बीकानेर के अनेक साहित्यकारों ने अरमान नदीम के राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत होने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बीकानेर के लिए गौरवशाली बताया ।