Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

हरित बीकाणा पुरस्कार’ के लिए आवेदन आमंत्रित

जिले को हरा-भरा बनाने में व्यक्तिगत एवं संस्थागत स्तर पर हुए प्रयासों को करेंगे प्रोत्साहित

बीकानेर । जिले को हरा-भरा बनाने में व्यक्तिगत एवं संस्थागत स्तर पर किए गए प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘हरित बीकाणा पुरस्कार’ प्रदान किए जाएंगे। संभागीय आयुक्त डाॅ. नीरज के. पवन की पहल पर इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन वन विभाग के विभिन्न कार्यालयों से प्राप्त करते हुए 10 जुलाई तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि हरित बीकाणा पुरस्कार को तीन श्रेेणियों में बांटा गया है। व्यक्तिगत श्रेणी का पुस्कार पांच सौ पौधे लगाकर इनकी देखभाल करने वाले व्यक्ति को प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार संस्थागत श्रेणी में विभिन्न संस्थाओं और नेहरू युवा केन्द्र, गैर राजकीय संगठन, ग्राम पंचायत सामाजिक चेतना मंच आदि द्वारा कम से कम 700 पौधे लगाने वाली संस्थाएं आवेदन की पात्र होंगी। इसी प्रकार हरा-भरा परिसर श्रेणी में राजकीय एवं अराजकीय परिसर, जो कम से कम सौ पौधे लगाकर इनका संधारण कर रहे हैं, दिया जाएगा। पौधों की संख्या में इस वर्ष लगाए गए पौधों को भी शामिल किया ज सकेगा। पुरस्कार के लिए आकलन पौधों की देखभाल, सुरक्षा एवं बढ¬़वार के आधार पर किया जाएगा। आवेदनों के सत्यापन के लिए नाॅडल अधिकारी उप वन संरक्षक रंगास्वामी ई. को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन का प्रारूप कार्यालय उप वन संरक्षक (नॉडल) बीकानेर, उप वन संरक्षक, इगानप, स्टेज-ा, छतरगढ, उप वन संरक्षक, इगानप, स्टेज-ाा, बीकानेर, उप वन संरक्षक, वन्यजीव बीकानेर एवं समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालयों से प्राप्त किया जा सकता है।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि व्यक्तिगत और हरा-भरा परिसर श्रेणी में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः इक्कीस सौ, ग्यारह सौ और पांच सौ तथा संस्थागत श्रेणी में इक्यावन सौ, इक्कसी सौ और ग्यारह सौ रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। साथ ही सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

Click to listen highlighted text!