Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, December 18

रीट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, हुए हैं ये दो बड़े बदलाव, NIOS DElEd पर जानें शर्त

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर से शुरू होगा. फॉर्म 15 जनवरी 2025 की रात 12 बजे तक भरा जा सकेगा. आवेदन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाकर करना होगा. रीट परीक्षा में दो पेपर होते हैं. रीट-1 का आयोजन कक्षा 1 से पांच तक के लिए और रीट लेवल-2 का आयोजन कक्षा 6 से आठवीं तक के लिए ग्रेड III शिक्षक बनने की पात्रता के लिए किया जाता है.

रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है. यह सर्टिफिकेट लाइफ टाइम वैलिड होता है. हालांकि पहले यह सिर्फ तीन्र साल के लिए ही वैलिड होता था. इस बार बीएड और बीटीसी पास को मिलाकर 10 से 12 लाख लाख लोग आवेदन करने की संभावना है.

रीट परीक्षा 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां

परीक्षा- 27 फरवरी 2025 (पहली पाली- सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक)

ऑनलाइन आवेदन-16 दिसंबर से 15 जनवरी 2025

परीक्षा एडमिट कार्ड-19 फरवरी 2025

रीट परीक्षा के लिए आवेदन फीस

  • रीट लेवल-1 के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपये.
  • रीट लेवल-2 के लिए 550 रुपये.
  • दोनों लेवल के लिए 750 रुपये.

रीट 2024 परीक्षा में बदलाव

रीट पेपर में पांचवां ऑप्शन- इस बार रीट परीक्षा के पेपर में पांचवां ऑप्शन भी मिलेगा. मतलब कि यदि कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता, तो उसे पांचवां ऑप्शन चुनना होगा. ऐसा न करने पर निगेटिव मार्किंग होगी. अगर किसी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांच विकल्पों में से एक भी नहीं चुना, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. पांचवां विकल्प वाला बदलाव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पहले ही लागू किया जा चुका है.

फर्स्ट ईयर वाले भी दे सकते हैं परीक्षा- बीएड/डीएलएड फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स भी रीट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. अभी तक बीएड/डीएलएड पास करने के बाद या फाइनल ईयर स्टूडेंट्स ही रीट परीक्षा दे सकते थे.

रीट परीक्षा 2024 के लिए योग्यता

  • रीट लेवल-1 (कक्षा 1 से 5) के लिए उम्मीदवारों को दो वर्षीय डीएलएड/दो वर्षीय बीएसटीसी/चार वर्षीय बीएलएड कोर्स किया होना चाहिए.
  • रीट लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 )- दो वर्षीय बीएड या चार वर्षीय आईटीईपी कोर्स (बीए एड, बीएससी एड )

NIOS DElEd और ओडीएल पर शर्त

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की ओर से जारी आदेश के अनुसार, एनआईओएस नोएडा, यूपी द्वारा सेवारत अप्रशिक्षित अध्यापकों को दी गई है डीएलएड (ओडीएल) कोर्स को सामान्य डीएलएड के समान कंसीडर करने के कारण उक्त योग्यताधारी अभ्यर्थी रीट लेवल प्रथम लेवल परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे.

Click to listen highlighted text!