अभिनव न्यूज
अणतपुरा। अणतपुरा कई वर्षों से लगातार ग्राम पंचायत अंणतपुरा के ग्राम वासियों द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सेंटर की मांग की जा रही थी। क्योंकि स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा देने के लिए 7 से 10 किलोमीटर दूर मण्डा भीमसिह गांव जाना पड़ता था।
लेकिन इस वर्ष बेदी के अथक प्रयासों के द्वारा ग्राम पंचायत अणतपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अणतपुरा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान का केंद्र बनाए जाने में सफलता हासिल हुई है। जिसे लेकर ग्राम पंचायत अंणतपुरा वासियों तथा ग्राम पंचायत अंणतपुरा के विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों तथा इसके साथ साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्रों में भारी खुशी तथा उत्साह नजर आ रहा है।
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी के साथ साथ उत्साह भी नजर आ रहे हैं तथा छात्र-छात्राएं बड़े ही आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे रहे हैं तथा उनका कहना है कि इस वर्ष वे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान में अच्छे अंक प्राप्त कर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आणतपुर का नाम रोशन करेंगे तथा बोर्ड परीक्षा के परिणाम में मेरिट लाकर तथा संख्यात्मक में गुणात्मक अंक
प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम दर्ज करवाने में सफलता हासिल करेंगे बेदी ने बोर्ड के केंद्र अधीक्षक बजरंग लाल श्योराण अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक मंजू यादव नेमीचंद वर्मा दुलीचंद कुमावत रामनारायण वर्मा शारीरिक शिक्षक धीरज सिंह राठौड़ पूजा शर्मा तथा विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ की प्रशंसा करते हुए लिखा है कि विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ बोर्ड परीक्षा में बोर्ड के निर्देशानुसार एक टीम भावना से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा को पूर्ण करवाने में सहयोग प्रदान कर रहा है।
जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।डॉक्टर बेदी ने बताया कि विद्यालय अंणतपुरा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की परीक्षाएं तीसरी आंख के नजर में हो रही है यानी कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में कैमरे लगवाए गए हैं ताकि छात्र छात्राएं किसी भी प्रकार की नकल न कर सके। जिससे वास्तविक रुप से मेहनत करने वाले मेहनती छात्रों को उनकी मेहनत का प्रतिफल मिल सके।
कंटेंट : मोना कुमावत, अणतपुरा