Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, तीन महीने से था फरार

अभिनव न्यूज।
नोखा:
नोखा पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी तीन माह से फरार चल रहा था। जिसको पुलिस ने झुंझुनूं के पिलानी से पुलिस टीम ने दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर उसके फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। पुलिस आरोपी से घटना के बारे में पुछताछ कर रही है।

नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म

थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के मोहम्मदपुर निवासी प्रीतम सिंह जो नोखा में एक निजी स्टोर में काम करता हैं। 3 मार्च 2020 को प्रीतम सिंह ने पीड़िता को अपने जन्मदिन कि पार्टी की बात कहकर अपने साथ अपने कमरे ले गया। और उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उसका दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक अश्लील तस्वीरें खींच ली। साथ ही आरोपी ने पचास हजार रुपए की मांगी की। पैसे नहीं देने पर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

पीड़िता को ब्लैकमेल कर लिए पैसे

इसके बाद पीड़िता ने प्रीतम सिंह के खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिए। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि पैसे लेने के बाद भी आरोपी ने लगातार ब्लैकमेल किया और उसका यौन शोषण किया। पीड़िता ने बताया कि प्रीतम सिंह ने उससे 3.20 लाख रुपए हड़प लिए। जिस पर थाना स्तर पर टीम गठित कर मामले में जांच कर आरोपी की तलाश करने के निर्देश दिए। वहीं मामला दर्ज होते ही आरोपी अपने घर से फरार हो गया। रविवार रात को आरोपी प्रीतम सिंह को झुंझुनू के पिलानी से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी प्रीतम सिंह से मामले के बारे में पुछताछ की जा रही हैं।

ये रहे कार्रवाई में शामिल

कार्रवाई में थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, हेड कांस्टेबल बलवान सिंह, रामेश्वरलाल, कांस्टेबल कैलाश विश्नोई, सत्यनारायण, नोखा और साइबर सेल बीकानेर के हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह, सुरेश मीणा शामिल रहे।

Click to listen highlighted text!