अभिनव न्यूज, नेटवर्क। विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ (Parivartan Sankalp Yatra) शनिवार को सवाई माधोपुर (Sawai madhopur) से शुरू हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इस यात्रा को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. अब ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ का दूसरा चरण आज से बेणेश्वर धाम (डूंगरपुर) से शुरू होगा. इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान पहुंचेंगे. वह इस यात्रा को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे. बेणेश्वर धाम से शुरू होने वाली ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ 19 दिनों तक चलेगी और करीब 52 विधानसभाओं को कवर करेगी.
कांग्रेस पर जमकर बरसे नड्डा
रणथम्भौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू हुई ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ का आगाज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. कार्यक्रम के दौरान नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. नड्डा ने गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि यहां भ्रष्टाचार करने की खुली छूट है. अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लाल डायरी का भी ज्रिक किया. उन्होंने कहा कि जो मंत्री आवाज उठाता है उसे बर्खास्त कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए. पेपर लीक पर बोलते हुए नड्डा ने कहा कि यहां युवा के परीक्षा देने से पहले बैकडोर से एंट्री की तैयारी हो जाती है, हर पेपर लीक हो रहे हैं.
आज अमित शाह का दौरा
3 सितंबर से बेणेश्वार धार से यात्रा प्रारंभ होगी. इस दौरान अमित शाह यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. डूंगरपुर से शुरू होने वाली यह यात्रा 19 दिनों तक चलेगी. यह यात्रा 2433 किमी की यात्रा तय करेगी. और करीब 52 विधानसभाओं को कवर करेगी. डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, चितौड़गढ़, कोटा, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, बूंदी, बारां, झालावाड़ जिलों की 52 विधानसभाओं से यह यात्रा गुजरेगी. प्रतापगढ़ में हुई घटना को लेकर आज गृहमंत्री अमित शाह गहलोत सरकार को घेर सकते है.
राजनाथ और नितिन गडकरी भी आएंगे राजस्थान
‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ के तीसरे चरण के लिए 4 सिंतबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजस्थान आएंगे. इस दौरान वह रामदेवरा (जैसलमेर) से यात्रा को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे. 18 दिनों तक यह यात्रा चलेगी. जो कि करीब 2574 किलो इलाका कवर करेगी. यह यात्रा जैसलमेर, जोधपुर, पोकरण, मेड़ता, शेरगढ़, बिलाड़ा, अजमेर, नागौर सहित करीब 51 विधानसभाओं को कवर करेगी. वहीं 5 सितंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हनुमानगढ़ से इस यात्रा को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे.