Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

एम जी एस यू में एलुमनी कनेक्ट 2024 का ऑनलाइन आयोजन

अभिनव न्यूज, बीकानेर। एलुमनी सेल के अंतर्गत महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा एलुमनी कनेक्ट कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से 16 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया। अध्यक्षता कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को ईमानदारी, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करने तथा राष्ट्र को गौरवान्तित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने ये भी बताया कि विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में विद्यार्थियों हेतु उपयोगी पुस्तकों का संग्रह किया जा रहा हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजा राम चोयल ने ब्रोशर के अनावरण के पश्चात कहा कि अलुमिनाई मीट तब बहतरीन हो जाती है जब मुलाकात के पीछे कोई संकल्प हो।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अनिता पारीक (ए. जी. हॉस्पिटल, बीकानेर) तथा विशिष्ट अतिथि कीर्तिमान लोढ़ा (संस्थापक व सॉफ्टवेयर इंजीनियर ) रहे। डॉ अनिता पारीक ने मानसिक स्वास्थ्य की मनुष्य जीवन में महत्ता तथा इससे कल्याण के बारे में बताया तथा युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूकता पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि सुबह उठकर नियमित रूप से व्यायाम शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है । कीर्तिमान लोढ़ा ने सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में करियर संभावनाएं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपने कौशल को पहचानकर सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में कार्य कर सकते हैं। कार्यक्रम में एलुमनी सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ. सीमा शर्मा ने सभी का स्वागत उद्बोधन दिया व एलुमनी के महत्व, वर्ष पर्यंत गतिविधियां के विषय में विस्तार से बताया। मिडिया प्रभारी डॉ मेघना शर्मा ने बताया की महाराजा गंगा सिंह विश्विद्यालय में फरवरी के अंतिम सप्ताह में एलुमनी मीट का आयोजन प्रस्तावित है ।जिसके लिए तैयारी जोरों पर है सभी विभागों से 2011से अब तक के छात्र छात्राओं को एक व्हाट्स ग्रुप के माध्यम से जोड़ लिया गया है । कार्यक्रम में वर्तमान छात्र छात्राएं रंगारंग प्रस्तुति भी देंगे व अपने प्लेसमेंट से जुड़ी जानकारी भी साझा करेंगे। एलुमनी सेल की सदस्य डॉ. लीला कौर ने आगामी एलुमनी मीट में सभी को आने का न्यौता दिया। विश्वविद्यालय एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रफुल्ल हटीला ने अपने अनुभव साझा किए ।

उपाध्यक्ष नेहा राजपुरोहित ने सभी से अनुरोध किया कि वे अपने प्लेसमेंट के विषय में बताएं व विश्विद्यालय के वर्तमान छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करें। कोषाध्यक्ष शेषकरण भादू, सचिव आदित्य उपाध्यक्ष ने विद्यार्थियों से विचार साझा किये व सभी से अपने आने वाली मीट में जुड़ने की अपील की। विश्वविद्यालय के आगामी मीट कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में सभी ने ’गिव बैक’ के क्रम में सभी से सहयोग के अपेक्षा की साथ ही साथियों को फरवरी माह में होने वाली ऑफलाइन एलुमनी मीट में आने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रितेश व्यास ने किया। वर्तमान विद्यार्थीयों में एकता, ललिता, अंकित, मानसी, नंदिनी, ध्रुव, शुभांकर, हिमांशु, प्रीति, पूर्वी, शालिनी, अंजलि, हर्षिता, सुनील, प्रतीक, वेदांशा, लविका ये सब उपस्थित रहे

Click to listen highlighted text!