Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

अर्जुनराम मेघवाल पर लगे आरोपों पर अनुराग ठाकुर ने किया बचाव, कैलाश मेघवाल को लेकर कही बड़ी बात 

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। बीजेपी से विधायक कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal) को बर्खास्त के जाने के बाद वह लगातार बीजेपी नेताओं के खिलाफ बयान दे रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjunram Meghwal) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इन सब आरोपों को लेकर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने अर्जुनराम मेघवाल का बचाव किया है. भीलवाड़ा दौरे के दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कैलाश मेघवाल और अर्जुनराम मेघवाल पर बयान दिया है.

भीलवाड़ा सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान अर्जुनराम मेघवाल पर लगे आरोपों को लेकर उनसे सवाल किया. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “मैं अर्जुन राम जी मेघवाल को बरसों से जानता हूं. वह वर्षों से सांसद है. बहुत समर्पित कार्यकर्ता हैं”.

अर्जुनराम मेघवाल के बचाव में नजर आए अनुराग ठाकुर

भ्रष्टाचार के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि मैं अर्जुन राम जी मेघवाल को बरसों से जानता हूं. वह वर्षों से सांसद है, बहुत समर्पित कार्यकर्ता हैं, एक सामान्य परिवार से अधिकारी और देश के केंद्रीय मंत्री तक पहुंचे हैं, बड़े नेता हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है. उनका राजस्थान ही नहीं पूरे देश में बहुत बड़ा योगदान है.

कैलाश मेघवाल पर कार्रवाई को लेकर बोले अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कैलाश मेघवाल के निलंबन और उनके द्वारा केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर लगाए गए आरोपों के सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. किसी एक परिवार के साथ बंधी हुई नहीं है. यह गांधी परिवार की तरह कोई गुलाम नहीं है. यह कार्यकर्ताओं के समर्पण भाव से आज यहां तक पहुंची है. उन्होंने कहा अगर पार्टी में अनुशासनहीनता हो तो कार्रवाई होती है. बहुत बड़े-बड़े उदाहरण हैं अनुशासनहीनता पर कार्रवाई हुई है.

Click to listen highlighted text!