Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बीएसएफ के जवानो की दिनचर्या के साथ ग्रामीण जीवन दर्शन करवाने का उठाया जिम्मा

अभिनव न्यूज, बीकानेर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बीकानेर महानगर द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन आदर्श विद्या मन्दिर, जे.एन.वी. बीकानेर में किया गया। जिसमें प्रेस वार्ता का विषय ‘सामाजिक अनुभूति है। प्रान्त सह मंत्री मोहित जाजड़ा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् में सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम 2016 से प्रारम्भ किया गया जिसका उ‌द्देश्य विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को जो विद्यार्थी महानगरों में अपना जीवन बहुत सारी व्यवस्थाओं और आधुनिकता के साथ जी रहे है।

उन विद्यार्थियों को भारत के मूल यानि हमारे गांव, हमारे बीकानेर के साथ सटी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा जहां इस गर्मी में हमारे देश के प्रहरी देश की रक्षा हेतु, खड़े रहते है उनके इस अनुभव को सांझा करने हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने सामाजिक अनुभूति का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। महानगरों में रहने वाले विद्यार्थियों को ग्रामीण जीवन दर्शन के लिए ताकि उनके जीवन को सामाजिक जीवन में जाने के पश्चात् समाज के प्रति संवेदना के साथ कार्य करने की दिशा मिले।

महानगर मंत्री रामनिवास बिश्नोई ने बताया कि बीकानेर महानगर में सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम 19 मई से 21 मई 2024 तक रखा जायेगा। जिसकी शुरूआत खाजूवाला से होते हुए बज्जू तक 15 गांवों के अन्दर कार्यक्रम रखा जायेगा। जिसमें महानगर के विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों से पी.एच.डी. व पी.जी. के 40 विद्यार्थी चयनित किये गये है। इसकी संचालन समिति का भी गठन किया गया है।

Click to listen highlighted text!