


अभिनव न्यूज
बीकानेर। ऑल इंडिया पोट्रेट पेंटिंग कंपटीशन में बीकानेर के युवा चित्रकार कमल किशोर जोशी को प्रथम स्थान मिला है । यह कंपटीशन बुंदेलखंड आर्ट सोसायटी झांसी द्वारा आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न माध्यमों जैसे एक्रेलिक ,ऑयल, पेस्टल आदि की अलग-अलग कैटेगरी में कंपटीशन हुआ जिसमें बीकानेर के कमल किशोर जोशी को ऑयल पोट्रेट पेंटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।


ऑनलाइन मिली सूचना के अनुसार गैलरी के व्यवस्थापक ने बताया कि अलग-अलग माध्यमों में, पोट्रेट पेंटिंग कंपटीशन ऑर्गेनाइज किया गया जिसका चयन चयन समिति द्वारा किया गया ।
कमल किशोर जोशी के प्रथम विजेता रहने पर बीकानेर के कलाधर्मियों मोना सरदार डूडी, पेंटर धर्मा, राम भादाणी, श्री वल्लभ पुरोहित ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जोशी को बधाई दी है।