Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

अक्षय कुमार की पृथ्वीराज रिलीज के पहले मुश्किलों में फंसी, करणी सेना ने की नाम बदलने की मांग

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज रिलीज के पहले विवादों में फंसती नजर आ रही है। हाल ही में गुर्जर महासभा ने यह दावा किया था कि पृथ्वीराज चौहान राजपूत नहीं गुर्जर राजा थे। इसके बाद राजपूतों का प्रतिनिधि कहने वाली करणी सेना इस बात से नाराज हो गई और फिल्म के मेकर्स से टाइटल बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि फिल्म के नाम में सम्राट जोड़कर ‘सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ रखा जाए।

यशराज CEO ने मानी बात
करणी सेना के प्रवक्ता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, हम लोग यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी से एक मुलाकात की है। हमने उनसे फिल्म के नाम को बदलने की बात की है और उन्होंने टाइटल बदलने का वादा भी किया है। मेकर्स हमारी मांग को माने गए हैं। वहीं अभी तक यशराज और डायरेक्टर की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। इसके साथ ही इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के पास भी टाइटल बदले जाने के बारे में कोई अपडेट नहीं है।

राजस्थान में नहीं होगी रिलीज
प्रवक्ता ने इस मामले में आगे कहा, ‘अगर मेकर्स फिल्म का टाइटल चेंज नहीं करते हैं। फिल्म की रिलीज भी नहीं रोकते हैं तो पृथ्वीराज पूरे राजस्थान में रिलीज नहीं होगी। हम पहले ही राजस्थान प्रदेश के एग्जिबिटर्स को इस मामले में चेतावनी दे चुके हैं। हमने उनेस कहा, अगर फिल्म के टाइटल में कोई बदलाव नहीं होता है तो हम प्रदेश में फिल्म दिखाने की इजाजत नहीं देंगे।’

चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है फिल्म को डायरेक्ट
अक्षय कुमार की पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और मानव विज मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। पृथ्वीराज से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का डायरेक्शन डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।

Click to listen highlighted text!