Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर एम्स के डायरेक्टर का आया बयान, जानिए कैसी है कॉमेडियन की हालत

अभिनव टाइम्स । कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को वर्क आउट के समय दिल का दौरा पड़ा था। उनको इलाज के लिए दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पिछले 12 दिनों से डॉक्टर्स लगातार उन्हें ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। बीच में उनकी सेहत में सुधार भी हुआ था। अब एम्स के डायरेक्टर ने राजू श्रीवास्तव की हालत के बारे में ताजा खबर दी है। उन्होंने बताया कि कॉमेडियन की हालत क्रिटिकल है तथा वो आईसीयू में हैं।

AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने दिया हेल्थ अपडेट

एम्स के डायरेक्टर के मुताबिक राजू की हालत क्रिटिकल है तथा वो आईसीयू में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक मरीज तथा उसके परिवार का निजी मामला है, इसलिए वो इस मामले में कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहते हैं। राजू श्रीवास्तव की गंभीर स्थिति की खबर जानकर राजू श्रीवास्तव के तमाम प्रशंसक मायूस हो गए हैं।

शेखर सुमन ने किया ट्वीट

रविवार को शेखर सुमन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजू के परिवार के सदस्यों के अनुसार आज का अपडेट..उसके अंग सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। हालांकि वो अभी भी बेहोश हैं। डॉक्टर कह रहे हैं उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। महादेव की कृपा। हर हर महादेव।

कॉमेडियन के मैनेजर ने कही यह बात

हाल ही में राजू के मैनेजर ने बताया कि राजू श्रीवास्तव के सभी ऑर्गन भी ठीक तरह से काम कर रहे हैं और चीजें अभी स्थिर हैं। उनके मुताबिक बीते गुरुवार को उनकी हालत परेशान करने वाली थी और उनके ब्रेन में सूजन थी। लेकिन अब उनके ब्रेन में सूजन नहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि राजू ब्रेन डेड नहीं हैं। वह कोमा की स्थिति में हैं। फिलहाल वह ठीक हैं। नए डॉक्टर उनका ट्रीटमेंट करेंगे तो आगे उनके बेहतर होने की उम्मीद है। कॉमेडियन का इलाज कर रही डॉक्टर्स की टीम में बदलाव किया गया है।

Click to listen highlighted text!