अभिनव न्यूज
सीकर। राजस्थान में नेक्सा एवरग्रीन कंपनी की अरबों रुपए की महाठगी के मामले में एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर तोड़फोड़ करने और महिलाओं से गलत व्यवहार करने का भी केस दर्ज है।
इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर सीकर एडिशनल एसपी रामचंद्र मूंड ने बताया कि आरोपी गोपाल दूधवाल को गिरफ्तार किया है। वह 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश है। आरोपी पर नेक्सा से जुड़े तीन अन्य नामजद मामले भी दर्ज है। जिनमें आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
आरोपी के पास पलसाना ऑफिस का था इंचार्ज
एएसपी रामचंद्र मूंड ने बताया कि आरोपी कंपनी के पलसाना ऑफिस का इंचार्ज था। पुलिस आरोपी के पीछे लगातार लगी हुई थी। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अब तक पुलिस ने आरोपियों की गुजरात की 1300 बीघा जमीन सीज कर दी है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि करीब 250 बीघा जमीन गुजरात में और है। पुलिस इस मामले में इन्वेस्टिगेशन के लिए अब गुजरात जाएगी।
मुख्य आरोपी 13 दिन की रिमांड पर
एडिशनल एसपी रामचंद्र मूंड ने बताया कि धोलेरा में कंपनी से जुड़े आरोपियों की जमीनों पर पड़े करोड़ों रुपए के कंटेनर, सीमेंट और अन्य सामान चुराने वाले आरोपियों के वीडियो फुटेज और फोटो सीकर पुलिस को मिल चुके हैं। इसके आधार पर पुलिस इस मामले में भी सामान चुराने वाले लोगों को गिरफ्तार करेगी। कंपनी से जुड़े मुख्य आरोपी रणवीर, सुभाष,अमरचंद और ओपेंद्र फिलहाल 13 दिन की पुलिस रिमांड पर है। जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी है।