अभिनव न्यूज, बीकानेर। नागौर जिले की पादू कलां थाना पुलिस और मेड़ता थाने की डीएसटी टीम ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। पुलिस ने पादू कलां थाना क्षेत्र में ही अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बजरी से भरे हुए 8 डंपर जब्त किए है। साथ ही फरार हुए डंपर चालकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
पादू कलां थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि हमारी टीम पादू कलां पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान अवैध खनन बजरी से भरे हुए 8 डंपर बड़ी तेजी से निकले। डंपर चालक डंपरों को तेज गति और लापरवाही से चला रहे थे। इस दौरान डंपरों को रुकवाने पर आम सड़क पर बजरी भरें डंपर खाली कर आवागमन अवरूद्ध कर दिया। सभी चालक डंपर से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। फरार हुए डंपर चालकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बजरी और डंपर जब्त करने की कार्रवाई की है। साथ ही खनिज विभाग को भी अवगत कराया गया है। इस मामले में खनिज विभाग की ओर से भी जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद पुलिस की ओर से देर रात तक अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गश्त जारी रही।