


अभिनव न्यूज, बीकानेर। आज पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है। जिसको लेकर बीकानेर में सट्टा खिलाया जा रहा था। बीकानेर पुलिस ने सट्टे के खिलाफ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में की गयी है। जहां पर रोशनी घर चौराहे के पास पुलिस ने डीएसटी के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दबिश दी। मौके से दो लोगों को भी पकड़ा है। इस सम्बंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि सूचना के आधार पर डीएसटी व बीछवाल पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दबिश दी। मौके से दो लोगों को पकड़ा गया है। जिनके पास से करीब डेढ़ करोड़ का हिसाब किताब मिला है। मौके से लेपटॉप व 6 मोबाइल भी बरामद किए गए है। तिवाड़ी ने बताया कि सेमीफाइनल न्यूजीलैंड साऊथ अफ्रीका के बीच मैच पर यह सट्टा लगवाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।