Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

राजस्थान में गर्मी और लू के बाद अब अंधड़ का दौर शुरू, जानें कहां हो सकती है बारिश

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले दो दिन से प्रदेश में प्रचंड गर्मी और लू का प्रकोप खत्म सा हो गया है। दो दिन से मौसम शुष्क और साफ बना हुआ है। लू नहीं चलने से लोगों को काफी राहत महसूस हुई। आज बुधवार को भी प्रदेश का मौसम साफ और शुष्क रहने वाला है। मौसम विभाग की ओर से कहीं भी भीषण गर्मी और लू की कोई चेतावनी नहीं दी गई है। कल मंगलवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 46 डिग्री भी नहीं पहुंच पाया। सर्वाधिक तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान झुंझुनूं जिले के पिलानी में दर्ज किया गया। प्रदेश के 5 जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा जबकि 10 जिले ऐसे रहे जिनमें 44 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया।

आज से आंधी का दौर शुरू

प्रदेश के लोगों के लिए एक राहत की खबर यह है कि अब भीषण गर्मी और लू का प्रकोप खत्म हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी राजस्थान के तीन जिलों से तेज आंधी की शुरुआत हो रही है। आगामी चार दिन में प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी का दौर चलेगा। हालांकि मौसम विभाग विभाग ने बारिश होने की सूचना जारी नहीं की है लेकिन मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज बुधवार 5 मई को बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में अंधड़ का दौर शुरू होगा। कल बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ के साथ जैसलमेर, सीकर, चूरू और झुंझुनूं में भी अंधड़ का दौर चलेगा। इसके बाद प्रदेश के अधिकतर जिलों में अंधड़ चलेगा।

Click to listen highlighted text!