अभिनव न्यूज
बीकानेर: जिले के एक लाख 25 हजार बिजली उपभाेक्ताओं काे हर महीने साै यूनिट फ्री बिजली लेने के लिए 31 मार्च 23 तक पुराना बकाया बिल जमा करवाना हाेगा। एक हजार से अधिक राशि के इन उपभाेक्ताओं से 133 कराेड़ रुपए वसूले जाने है।
जाेधपुर, जयपुर व अजमेर डिस्काॅम ने साै यूनिट बिजली उन्हीं उपभाेक्ताों काे मुफ्त देने का प्रस्ताव सरकार काे भेजा है, जिन पर मार्च तक काेई राशि बकाया नहीं है। चुनावी साल हाेने के चलते राज्य सरकार इस मसले पर अब तत्काल फैसला लेने के बजाय मंथन कर रही है।
राज्य सरकार ने बजट घाेषणा में घरेलू उपभाेक्ताों काे 50 से बढ़ाकर 100 यूनिट बिजली फ्री व किसानाें काे भी दाे हजार यूनिट तक फ्री बिजली देने का फैसला लिया था। यह घाेषणा काे एक अप्रैल से लागू हाेनी है। ऐसे में अभी मुफ्त बिजली देने काे लेकर डिस्काॅम के पास काेई आदेश नहीं आया है। राज्य सरकार तीनाें डिस्काॅम की तरफ से दिए गए इस प्रस्ताव पर मंथन कर रही है।
उधर विद्युत निगम की टीमाें ने बीकानेर जिले समेत प्रदेशभर में बकायादारों से वसूली के लिए अभियान चला रखा है। डिस्काॅम की टीमाें ने जिले में कनेक्शन काटने व ट्रांसफार्मर उतारने में जुटी है। अधिकारियाें का मानना है कि अगर बकायादारों से मार्च में वसूली नहीं हुई ताे अप्रैल से 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने से डिस्कॉम पर बकाया और बढ़ेगा।
एमनेस्टी: ब्याज व पेनल्टी में छूट, किश्तों में जमा करा सकते हैं रुपए
फैक्ट फाइल
कृषि उपभाेक्ता: 56568
बकाया: 240 कराेड़ से अधिक
इस साल वृद्धि: 47,40,63000
घरेलू उपभाेक्ता: 3,76,458
बकाया: 480 कराेड़ से अधिक
इस साल वृद्धि: 70,84,41000
घरेलू उपभाेक्ताओं काे 100 यूनिट व मुख्यमंत्री किसान बिजली याेजना में किसानाें काे मुफ्त बिजली पुराना बकाया बिल मार्च 23 तक जमा करवाने पर ही मिलेगी। एक अप्रैल से लागू हाेने वाली इस याेजना में बकाया जमा करवाने वाले उपभाेक्ता ही सरकार की स्कीम का लाभ उठाने के लिए पात्र हाेंगे। -भंवरसिंह भाटी, ऊर्जा मंत्री
जोधपुर डिस्काॅम ने कृषि उपभोक्ताओं के लिए कृषि क्षेत्र में स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना व अन्य श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के कटे हुए कनेक्शनों की बकाया राशि की वसूली के लिए 31 मार्च तक एमनेस्टी योजना लागू कर रखी है। योजना के तहत 31 दिसंबर 2022 तक की बकाया राशि एक मुश्त जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में शत प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना के तहत यदि कृषि उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ा हुआ मिला तो उनसे कोई पेनल्टी राशि नहीं ली जाएगी।
30 रुपए प्रति हार्स पावर प्रति माह की दर से दो माह के लिए धरोहर राशि जमा करवा कर भार को नियमित कर दिया जाएगा। योजना में कृषि श्रेणी के नियमित एवं कटे हुए कनेक्शनों के उपभोक्ता 31 दिसंबर 2022 तक की बकाया राशि बिना ब्याज एवं पेनल्टी के एक मुश्त अथवा अधिकतम 6 द्विमासिक किस्तों में जमा करा सकते है।
उपभोक्ता के कटे हुए कनेक्शन को कृषि नीति के प्रचलित प्रावधानों के अनुसार जोड़ा जाएगा। जिन्होंने गत तीन वर्षों में इस तरह की योजनाओं का लाभ ले लिया है। उनके लिए यह योजना उपलब्ध नहीं होगी। योजना के अंतर्गत चोरी एवं दुरुपयोग के मामले शामिल नहीं किए जाएंगे।
1.26 लाख उपभाेक्ताओं से वसूलने हैं 133 कराेड़
बीकानेर जिले के 14 सब स्टेशन में एक लाख 7 हजार तीन साै घरेलू उपभाेक्ताों ने डिस्काॅम ने 112 कराेड़ रुपए वसूलने है। वहीं शहर 19 हजार उपभाेक्ताों से में करीब 19 कराेड़ रुपए वसूले किए जाने है। ये सभी उपभाेक्ताओं ऐसे हैं, जाे 100 यूनिट के दायरे में आते है।
इन पर एक हजार रुपए से अधिक राशि का बिजली बिल बकाया है। 100 यूनिट के बाद 150 यूनिट तक उपभोक्ता काे प्रति यूनिट 3 रुपए अनुदान मिलता है। स्टेट में 1.54 कराेड़ उपभोक्ता हैं। इनमें साै यूनिट तक बिजली खपत करने वाले 1.04 लाख उपभोक्ता है। सरकार की बजट घोषणा लागू हाेने के बाद एक अप्रैल से बनने वाला इन उपभाेक्ताों काे बिजली बिल शून्य हाे जाएगा।