Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

दिल्‍ली-जयपुर के बाद अब बीकानेर में विरोध के लिए 12 मार्च को जुटेंगे शिक्षक

अभिनव न्यूज
बीकानेर/जयपुर:
राजस्‍थान में चुनावी साल के चलते विरोध और प्रदर्शनों का दौर तेज हो रहा है। इसी बीच, तबादलों को लेकर दिल्‍ली और जयपुर में विरोध प्रदर्शन करने के बाद ग्रेड थर्ड शिक्षक अब बोर्ड परीक्षा के बीच बीकानेर में विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए है। आपको बता दें कि शिक्षकों ने 12 मार्च को शिक्षा निदेशालय बीकानेर में विरोध सभा और प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

शिक्षक नेता शुभकरण चौधरी के अनुसार, 12 मार्च के विरोध प्रदर्शन के बाद भी आंदोलन जारी रखा जाएगा। इसी क्रम में 26 मार्च को जोधपुर, 2 अप्रेल को भरतपुर और उदयपुर, 9 अप्रेल को जयपुर में विरोध प्रदर्शन होगा। शिक्षक 14 अप्रेल को अजमेर, 16 अप्रेल को कोटा में अपनी मांगों के समर्थन में रैली निकालेंगे। वहीं, 18 अप्रेल को ब्लॅाक मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा।

उन्‍होंने बताया कि 30 अप्रेल को शिक्षक सभी जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे का सामूहिक अवकाश रखेंगे और 6 से 15 मई तक प्रतिदिन जिले के किसी एक ब्लॉक में मोमबत्ती/मशाल जुलूस निकाला जाएगा। 6मई से 15मई तक रोज किसी न किसी एक ब्लॉक में मोमबत्ती या मशाल जुलूस निकाला जाएगा। इसके बाद भी यदि उनकी सुनवाई नहीं होती है तो 23 मई से बीकानेर में शिक्षा निदेशालय पर पड़ाव डाला जाएगा। इसके बाद 28 मई को बीकानेर से जयपुर कूच किया जाएगा। आपको बता दें कि ग्रेड थर्ड शिक्षक बीते चार सालों से तबादलों के लिए इंतजार कर रहे हैं।

Click to listen highlighted text!