Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 14

36 साल बाद न्यूजीलैंड ने भारत में जीता टेस्ट, 8 विकेट से हराकर रचा इतिहास

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। बेंगलुरु टेस्ट में भारत को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. भारत ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का टारगेट दिया था. कीवी टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में रचिन रवींद्र ने कमाल किया और 134 रन बनाए थे. बता दें कि भारतीय टीम पहली पारी में केवल 46 रन बनाकर आउट हो गई थी. वहीं,  न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड ने 356 रन की बढ़त बनाई थी. हालांकि दूसरी पारी में भारत के सरफराज खान ने 150 रन, ऋषभ पंत 99 और कोहली ने 70 रन की पारी खेलकर टीम को वापसी कराई थी लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके जिसके कारण भारतीय पारी 462 रन बनाकर आउट हो गई.

एक समय भारत का स्कोर दूसरी पारी में 4 विकेट पर 408 रन था लेकिन इसके बाद पूरी टीम 462 पर आउट हो गई थी. 36 साल के बाद न्यूजीलैंड को भारत मे ंटेस्ट में जीत मिली है. आखिरी बार न्यूजीलैंड की टीम 1988 में मुंबई में भारत के खिलाफ टेस्ट जीतने में सफल रही थी. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का जलवा इस टेस्ट मैच में देखने को मिला. विलियम ओ’रूर्के ने टेस्ट में 7 विकेट और मैट हेनरी ने कुल मिलाकर 8 विकेट हासिल किए. हेनरी ने भारत की पहली पारी के दौरान 5 विकेट चटकाए थे.  रचिन रवींद्र को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से खेला जाएगा, जो पुणे में खेला जाएगा. वहीं, 1नवंबर को मुंबई में सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा.

Click to listen highlighted text!