प्रदेश के 970 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षा सत्र 2022-23 में एडमिशन के लिए शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों से आवेदन मांग लिए हैं।
नवगठित 221 गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक सभी सीटों पर नए प्रवेश होंगे। जबकि पहले से संचालित 749 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रिक्त सीटों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा। शिक्षा निदेशालय के टाइम फ्रेम के मुताबिक इन स्कूलों में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी 24 से 28 जून तक आवेदन कर सकेंगे। 29 जून को लॉटरी के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
जिसका परिणाम 30 जून काे घोषित किया जाएगा। एक जुलाई से शिक्षण कार्य शुरू होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा सत्र 2019-20 से प्रत्येक जिला मुख्यालय पर संचालित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा 9 से 11 की रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। शिक्षा सत्र 2020-21 से ब्लॉक स्तर पर शुरू किए गए 172 इंग्लिश मीडियम स्कूलों में कक्षा 9 व 10 की रिक्त सीटों पर एडमिशन होगा।
गवर्नमेंट इंग्लिश स्कूलों में शिक्षा विभाग के कर्मियों का कोटा खत्म
प्रदेश में संचालित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए निर्धारित कोटे को समाप्त कर दिया गया है। शिक्षा सत्र 2022-23 में इन विद्यालयों में प्रति सेक्शन निर्धारित सीटों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के कोटे का प्रावधान नहीं रहेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। विदित रहे शिक्षा निदेशालय ने दो साल पहले 17 अगस्त 2020 में एक आदेश जारी कर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षा विभाग के कार्मिकों के बच्चों को अतिरिक्त सीटों पर प्रवेश देने का प्रावधान किया था। अब महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की संख्या बढ़ चुकी है। इसलिए शिक्षा विभाग ने इस कोटे को समाप्त कर दिया है।
जयपुर के चार, बीकानेर के एक स्कूल में एक्स्ट्रा सेक्शन
शिक्षा निदेशालय ने बीकानेर सहित जयपुर के 5 महात्मा गांधी स्कूल एंट्री लेवल क्लास में एक अतिरिक्त सेक्शन खोलने की स्वीकृति जारी की है। इनमें बीकानेर का मुरलीधर स्थित स्कूल, जयपुर स्थित मानसरोवर, झोटवाड़ा शहर, गांधी नगर व आदर्श नगर में संचालित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल शामिल है।
कक्षावार निर्धारित सेक्शन कक्षा सीटें 1-5 30 कक्षा सीटें 6-8 35 कक्षा सीटें 9-12 90
इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारियों के बच्चों के एडमिशन के लिए निर्धारित सीटों के अतिरिक्त प्रवेश का प्रावधान किए जाने की मांग शिक्षा मंत्री से की गई है।-राजेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष, राजस्थान मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन