राज्य के 214 नए इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन के लिए 2 जुलाई से आवेदन किया जा सकता है, जबकि 8 जुलाई को इन स्कूल्स की लॉटरी निकाल दी जाएगी। ये एडमिशन सिर्फ नए स्कूल्स में होंगे, जबकि पहले से चल रहे इंग्लिश मीडियम स्कूल्स में एडमिशन प्रोसेस पूरा हो चुका है, वहां के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी एडमिशन कार्यक्रम में दो से छह जुलाई तक एडमिशन के लिए आवेदन लिया जाएगा। वहीं सात जुलाई को नोटिस बोर्ड पर आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट चस्पा होगी। इसके बाद आठ जुलाई को एडमिशन के लिए लॉटरी निकाली जाएगी।
ऐसे होगा आवेदन
अभिभावक शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हिन्दी से अंग्रेजी माध्यम में कन्वर्ट हुए स्कूल्स में कक्षा एक से पांच तक तीस और कक्षा छह से आठ तक 35 सीट पर एडमिशन होगा।
बेहद मांग पर खुले स्कूल
दरअसल, शहरी क्षेत्र में महात्मा गांधी स्कूल्स को लेकर खासा उत्साह है। ऐसे में इन स्कूल्स में एडमिशन के लिए आवेदन करने वालों की संख्या सीट से कई गुना ज्यादा थी। ऐसे में इन स्कूल्स में एडमिशन नहीं ले पाने स्टूडेंट्स के अभिभावकों के दबाव में शहरी क्षेत्र में स्कूल खोले गए हैं।
बीकानेर में इन स्कूल्स में एडमिशन
बीकानेर में नए सत्र में सात नए स्कूल्स में एडमिशन दिया जाएगा। इसमें बीकानेर शहर के एमएम स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुक्ताप्रसाद नगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानदेसर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी, राजकीय भट्टड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी एडमिशन शुरू हो रहे हैं। इसके अलावा लूणकरनसर के नए महात्मा गांधी स्कूल्स में भी एडमिशन हो रहे हैं।
प्राइवेट स्कूल्स पर असर
महात्मा गांधी स्कूल्स से प्राइवेट स्कूल्स पर सीधा असर पड़ा है। अब आठ जुलाई तक इन स्कूल्स में एडमिशन प्रोसेस होने के कारण प्राइवेट स्कूल्स में एडमिशन का फ्लो इसके बाद ही बढ़ेगा।