Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

देर रात प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल : आईएएस डॉ. नीरज के पवन को यहां लगाया संभागीय आयुक्त 

अभिनव न्यूज, जयपुर अशोक गहलोत सरकार (Ashok gehlot Govt) ने 19 नए बनाए गए जिलों और 3 संभागों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसी के साथ नए जिले और संभाग अस्तित्व में आ गए हैं। वहीं सोमवार देर रात को ही राज्य सरकार ने 22 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर (Rajasthan IAS Transfer List) किए। इस ट्रांसफर लिस्ट के दौरान नवगठित जिलों में जिला कलेक्टर्स और जिला मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई। साथ ही तीनों नए संभागों में संभागीय आयुक्त भी लगाए गए। आइये जानते हैं कहां-किसे मिली जिम्मेदारी, पूरी लिस्ट।

नीरज के. पवन को बांसवाड़ा संभाग की जिम्मेदारी

सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. नीरज के. पवन को राज्य सरकार ने नवगठित बांसवाड़ा संभाग के संभागीय आयुक्त की जिम्मेदारी दी है। नीरज के. पवन वर्ष 2003 बैच के आईएएस हैं। पिछले डेढ़ साल से वे बीकानेर के संभागीय आयुक्त थे। हाल ही में इन्हें मेडिकल और आयुर्वेद विभाग में सचिव लगाया गया था। अब नवगठित बांसवाड़ा संभाग का संभागीय आयुक्त बनाया है।

डॉ. मोहन लाल यादव को नवगठित सीकर संभाग का संभागीय आयुक्त लगाया गया है। डॉ. मोहन लाल यादव जयपुर के रहने वाले हैं और ये आरएएस से पदोन्नत होकर आईएएस बने हैं। वंदना सिंघवी को नवगठित पाली संभाग का संभागीय आयुक्त लगाया है। उदयपुर की रहने वाली वंदना सिंघवी भी आरएएस से पदोन्न होकर आईएएस बनी हैं।

इन IAS को मिली नए जिलों के कलेक्टर की जिम्मेदारी

1. राजेंद्र विजय – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, बालोतरा
2. खजान सिंह – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, केकड़ी
3. कल्पना अग्रवाल – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, अनूपगढ़
4. श्रुति भारद्वाज – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, नीम का थाना
5. शुभम चौधरी – जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, कोटपूतली-बहरोड
6. पूजा कुमारी पार्थ – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, सांचौर
7. अंजलि राजोरिया – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, गंगापुरसिटी

  1. सीताराम जाट – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, डीडवाना-कुचामन
  2. शरद मेहरा – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, डीग
  3. ओम प्रकाश बैरवा – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, खैरथल
  4. जसमीत सिंह संधू – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, फलोदी
  5. प्रताप सिंह – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, सलूंबर
  6. डॉ. मंजू – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, शाहपुरा
  7. रोहिताश्व सिंह तोमर – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, ब्यावर
  8. आर्तिका शुक्ला – जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, दूदू

जयपुर ग्रामीण और जोधपुर ग्रामीण में अतिरिक्त कार्यभार सौंपा

जयपुर ग्रामीण और जोधपुर ग्रामीण जिलों में जिला कलेक्टर की स्थायी नियुक्ति फिलहाल नहीं की गई है। विश्राम मीणा जयपुर ग्रामीण के ओएसडी हैं जबकि हरिलाल अटल जोधपुर ग्रामीण जिले के ओएसडी हैं। जयपुर के कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को जयपुर ग्रामीण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को जोधपुर ग्रामीण जिला कलेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

इसके साथ ही दो और आईएएस के ट्रांसफर किए गए। इनमें जगजीत सिंह मोंगा को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग निदेशक एवं पंचायती राज विभाग का पदेन संयुक्त सचिव लगाया गया है। साथ ही अल्पा चौधरी को राजस्थान आवासन मंडल जयपुर में सचिव लगाया गया है।

Click to listen highlighted text!