Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

प्रयागराज हिंसा के बाद प्रशासन का एक्शन, मास्टरमाइंड जावेद अहमद के घर पर चला बुलडोजर

प्रयागराज: पुलिस ने शुक्रवार को शहर में हुए पथराव के मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप सहित 68 लोगों को हिरासत में लिया, और उनसे पूछताछ की इस बात की जानकारी पुलिस के एक अधिकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि जावेद अहमद को पुलिस हिरासत में लिया गया है, और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है जिसके आधार पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी. 

न्होंने बताया कि इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया. और थाना खुल्दाबाद और थाना करेली में 70 नामजद अभियुक्तों और 5000 से भी ज्यादा अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ 29 गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. तो वहीं आज प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद के घर पर प्रशासन की तरफ से बुलडोजर चलाने का फैसला लिया गया है. यानी कि आज जावेद अहमद के घर को गिराया जा रहा है.

शुरुआत में दो बुलडोजर मकान गिराने के लिए आए जिसके कुछ देर बाद प्रशासन की तरफ से एक और यानी की तीसरा बुलडोजर भी घर को गिराने के लिए मंगाया गया है. बताया जा रहा है की घर से खाने बनाने के बर्तन और कपड़े-बिस्तर बाहर निकाल दिए गए हैं. मेन गेट और बाउंड्रीवॉल को गिराकर टीम अंदर पहुंच गई है. 

Click to listen highlighted text!