Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

नहीं रहे एक्टर अरुण बाली: 79 साल की उम्र में हुआ निधन, न्यूरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे

अभिनव टाइम्स बीकानेर। पॉपुलर एक्टर अरुण बाली का शुक्रवार (7 अक्टूबर) की सुबह 4:30 बजे मुंबई में निधन हो गया। वो 79 साल के थे और लंबे वक्त से बीमार थे। परिवार के मुताबिक, वे न्यूरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे थे। ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें नर्व्स और मसल्स के बीच बैरियर हो जाता है। इससे उन्हें बोलने में परेशानी होती थी। हालांकि अभी ये सामने नहीं आ पाया है कि उनका निधन किस वजह से हुआ है।

90 के दशक में की थी करियर की शुरुआत

अरुण का जन्म लाहौर में 1942 में हुआ था। उन्होंने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी। अरुण ने टीवी में अपने अलग-अलग किरदारों से खूब नाम कमाया। उन्होंने ‘नीम का पेड़’, ‘दस्तूर’, ‘चाणक्य’, ‘देख भाई देख’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘शक्तिमान’, ‘स्वाभिमान’, ‘देस में निकला होगा चांद’, ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन’, ‘वो रहने वाली महलों की’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है।

टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी कर चुके हैं काम

अरुण ने टीवी के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम किया है, जैसे ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘खलनायक’, ‘फूल और अंगारे’, ‘आ गले लग जा’, ‘पुलिसवाला गुंडा’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘सत्या’, ‘हे राम’, ‘ओम जय’ जगदीश’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘बर्फी’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘रेडी’, ‘बागी 2’ और ‘पानी’। वो आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई दिए थे।

वो आखिरी बार अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म ‘गुड बॉय’ में नजर आएंगे, जो आज रिलीज हुई है।

Click to listen highlighted text!