Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

अवैध गैस रिफलिंग पर कार्रवाई,9 सिलेंडर के साथ गैस भरने वाले मशीनें बरामद हुई, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
घरेलू गैस सिलेण्डर के अवैध उपयोग, रिफिलिंग एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ बीकानेर में जमकर कार्रवाई की जा रही है। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि जिले में 14 मार्च से अब तक रसद विभाग की टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की करते हुए 79 घरेलू गैस सिलेण्डर, 14 कॉर्मशियल गैस सिलेण्डर, 13 इलेक्ट्रिक मोटर तथा 9 इलेक्ट्रिक कांटे जब्त किए हैं।

अब तक हुई यहां हुई कार्रवाई संभागीय आयुक्त ने बताया कि 17 अप्रैल को नोखा रोड पर कार्यवाही करते हुए 28 घरेलू सिलेण्डर, 4 कॉर्मशियल गैस सिलेण्डर, 3 इलेक्ट्रिक मोटर एवं 2 इलेक्ट्रिक कांटे जब्त किए गए। इसी प्रकार 1 मई को सुजानदेसर में 8 घरेलू सिलेण्डर, 9 कॉर्मशियल गैस सिलेण्डर तथा 2 इलेक्ट्रिक मोटर जब्त किए गए।

वहीं हाल ही में 23 मई को छापेमारी के दौरान नत्थूसर गेट क्षेत्र में 30 घरेलू सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रिक मोटर तथा 2 इलेक्ट्रिक कांटे जब्त किए गए। प्रशासन ने हिदायत दी है कि कोई भी घरेलू गैस सिलेण्डर का अवैध उपयोग एवं भण्डारण नहीं करें। ऐसा पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने रसद अधिकारी को इसकी नियमित समीक्षा करने तथा सतत छापेमारी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। अवैध उपयोग पाए जाने पर सिलेंडर जब्त करते हुए संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

Click to listen highlighted text!