Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

GST चोरी की सूचना पर एक्शन:घी-तेल के 2 कारोबारियों के ठिकानों पर छानबीन, कई व्यापारी रडार पर

अभिनव टाइम्स बीकानेर। जोधपुर में GST चोरी की सूचना के आधार पर स्टेट GST की टीमों ने मंडोर मंडी की दो फर्मों पर गुरुवार को छानबीन की, तो कई खामियां उजागर हुईं। जोधपुर मंडी में घी-तेल का कारोबार करने वाली दो फर्म के बारे में कुछ शिकायतें मुख्यालय तक पहुंची थी।

इनकी टेक्निकल जांच में भी शिकायत की पुष्टि होने के संकेत सामने आए। इसके बाद कल देर रात तक दोनों के यहां जांच का दौर चला। घी-तेल के कारोबार में GST चोरी करने वाले जोधपुर के कई कारोबारी इन दिनों स्टेट GST डिपार्टमेंट के रडार पर है, क्योंकि इन पर स्थानीय टीमों के साथ-साथ जयपुर मुख्यालय से भी तकनीक के जरिए नजर रखी जा रही है।

मंडोर मंडी की दो फर्म पर जांच के लिए दो टीमें गठित की गई। इन टीमो ने गुरुवार को मंडोर मंडी स्थित निर्मल एंटरप्राइजेज और बासनी स्थित दाऊ मिल्क एंड फूड्स के ठिकानों पर टेक्निकल सर्वे शुरू किया। इन दोनों ही फर्मों के बीच आपसी लेनदेन होने के तथ्य भी सामने आए हैं। टीमों ने दोनों फर्मों से रिकॉर्ड जब्त करने के साथ ही फिजिकल स्टॉक का रिकॉर्ड भी लिया।

अब इन फर्मों के अकाउंट्स से मिलान व स्टॉक की वैल्यूएशन इत्यादि प्रक्रिया शुरू की गई है। उल्लेखनीय है कि जयपुर स्टेट GST मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर, जयपुर और भरतपुर में एक साथ कई ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी।

जोधपुर में तीन दिन पहले भी एक अन्य घी-तेल कारोबारी के ठिकानों पर भी विभागीय टीमों ने छानबीन की थी। इन फर्मों के रिकॉर्ड की विस्तृत जांच में GST चोरी से जुड़े बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Click to listen highlighted text!