अभिनव न्यूज।
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा पुलिस ने शहर में संचालित हो रही एक चॉकलेट फैक्ट्री पर दबिश दी है। इस फैक्ट्री में cadbury चॉकलेट कम्पनी के प्रोडक्ट की डुप्लीकेट चॉकलेट बनाई जा रही थी। जिसके लेकर कम्पनी प्रबंधन की ओर से प्रताप नगर थाने में शिकायत की गई थी। सोमवार को प्रताप नगर थाना पुलिस टीम के साथ फैक्ट्री में पहुंची और कार्रवाई की।
जय गृह उद्योग के लीगल एडवाइजर नम्रता जैन, विजय सोनी, शुभम पाटीदार व प्रतीक केशरी ने लगातार शिकायत मिल रही थी कि भीलवाड़ा की एक कंपनी के द्वारा माखन मलाई नाम से चॉकलेट बेची जा रही है। यह हूबहू माखन मलाई चॉकलेट की तरह दिखती है।
जय गृह उद्योग के रजिस्टर्ड व्यापार चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट स्टाइल का उलंघन कर माखन मलाई नाम से चॉकलेट मार्केट में बेची जा रही है। इसके बाद जय गृह उद्योग के द्वारा दिल्ली वाणिज्यिक न्यायालय में वाद दायर किया गया। दिल्ली कोर्ट के द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर तुषार काँटी मोहिंदरो ने लोकल पुलिस के सहयोग से देवनारायण चॉकलेट कंपनी के परिसर में पहुंच कर कार्यवाही कर चॉकलेट जब्त की। और वहां से करीब 5 लाख रुपए की चॉकलेट बरामद की गई। साथ ही मौके पर फैक्ट्री मालिक कमल शर्मा को पकड़ा है।