नोखा पुलिस ने सरकारी ट्यूबबेलों से केवल व स्टार्टर चोरी करने वाली गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि शुक्रवार को जन स्वा अभि विभाग राईजेप सहायक अभियंता राजेन्द्र चौहान चोरी की 30 जून को रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट पर तीनों दो महिलाओं सहित तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। जिस पर पुलिस ने जोधपुर के लक्ष्मण नायक हाल निवासी वार्ड नंबर 16 इन्द्रा कॉलोनी नोखा को रायसर फाटक से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है वहीं अन्य दो महिला आरोपी सुखी सांसी व तुलछा सांसी निवासी धिंगाणिया बास नोखा की तलाश जारी है। आरोपी से बोलेरे कैम्पर गाड़ी भी जब्त की गई है। कार्यवाही में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, हैड कानि दीपेन्द्र कुमार, कानि राधेश्याम, सोहन शामिल रहे।
विभाग के सहायक जेठूसिंह ने बताया कि नोखागांव के नलकूप संख्या 2 के पंप हाउस के कमरे से ट्यूबवेल का ज्योति मेकर स्टार्टर तथा ट्रासफार्मर से स्विच रूम तक की करीब 40 मीटर केवल तथा स्विच रूम से नलकूप तक की करीब 18 मीटर केबल चोरी हो गई थी। जिससे विभाग को लगभग 25000 रुपए का नुकसान हुआ।