अभिनव न्यूज
जयपुर: जयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने एमबीबीएस में छात्रों को प्रवेश कराने व नौकरी लगाने के नाम से 1 करोड़ 37 लाख रुपए की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड के दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार रवि चौधरी ने जोधपुर के कोचिंग सेंटर संचालक से की थी ठगी की वारदात।
डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया- पीड़ित लाल गहलोत निवासी लक्ष्मी नगर जोधपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस रिपोर्ट में बताया- मैं जोधपुर में कोचिंग सेन्टर चलाता हूं। अखबार में एमबीबीएस में एडमिशन कराये जाने का विज्ञापन देखकर रवि चौधरी से सम्पर्क किया। रवि चौधरी ने राजस्थान के किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन करवाने की गारंटी दी।
जिस पर रवि चौधरी से व्यक्तिगत रूप से मिला। 2018 में 3 छात्रों का एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर 60 लाख रुपए दिए। करीब 8 माह बाद उक्त छात्रों का एडमिशन नहीं होने पर 60 लाख रुपए वापिस लौटा दिए। उसके बाद रवि चौधरी ने नीरज कुमार सिंह से मिलवाया। नीरज कुमार को एम्स दिल्ली में डॉक्टर बताया।
नीरज कुमार ने कहा- मैं भारत में किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन करवा सकता हूं। जिनकी बातों में आकर मैनें 3 मार्च 2019 को कुल 5 छात्रों में से 2 को एम्स में नौकरी लगाने व 3 छात्राओं का एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम से 1 करोड़ 37 लाख रुपए थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व के क्षेत्र में दे दिए। उसके बाद इन लोगों ने छात्रों को न तो नौकरी लगवाई।
न ही एमबीएसएस में एडमिशन करवाया। जिस पर मेरे द्वारा रवि चौधरी से सम्पर्क किया गया। उसने उक्त रुपए नीरज कुमार को दिया जाना बताया। उसके बाद से ही दोनों आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने आज 63 साल के रवि चौधरी निवासी इंदिरा गांधी नगर को गिरफ्तार किया हैं। मुख्य सरगना की पुलिस तलाश कर रही है।