अभिनव न्यूज।
बीकानेर: बीकानेर के मरुधर इंजीनियरिंग कॉलेज में पिछले साल हुए ऑनलाइन एग्जाम के दौरान ब्लूट्रूथ से नकल करवाने का प्रयास हुआ। इस मामले में एक आरोपी अर्से से फरार चल रहा था, जिसे नापासर पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार युवक हरियाणा निवासी कुलदीप जाट है।
रायसर स्थित मरुधर इंजीनियरिंग कॉलेज के सुनील यादव की रिपोर्ट पर नापासर पुलिस ने अक्टूबर 21 में मामला दर्ज किया था कि ऑनलाइन गैर तकनीकी स्टाफ परीक्षा, 2020 पत्र -1 की दूसरी पारी में नकल का मामला सामने आया है। एग्जाम रूम में प्रवेश से पहले कॉलेज भवन के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की चैकिंग के दौरान परीक्षार्थी पंकज जाट पुत्र लालाराम जाट निवासी बीदासर जिला चूरु के अंडर वियर के अन्दर ब्लूट्रूथ डिवाइस मिली। परीक्षार्थी पंकज जाट परीक्षा में नकल के लिए अपने साथ छिपाकर लाया था।
इस मामले में वांछित कुलदीप पुत्र शीशराम जाट को पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है। कुलदीप का नाम जांच के दौरान सामने आया था। उसे पुलिस ने हरियाणा के चरखी दादरी से गिरफ्तार किया है। उससे अब गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पंकज जाट पुत्र लालाराम जाट उम्र 21 वर्ष निवासी बीदासर पुलिस थाना बीदासर, शेराराम पुत्र लालाराम जाति जाट उम्र 27 वर्ष निवासी मेघराज की बाड़ी, वार्ड न. 06 बीदासर पुलिस थाना बीदासर व संदीप कुमार उर्फ संदीप पहलवान पुत्र अमर सिंह जाति जाट उम्र 40 वर्ष निवासी भोजान पुलिस थाना हमीरवास जिला चूरू को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले की छानबीन में नापासर थानाधिकारी महेश कुमार, कांस्टेबल बलवान और सुरेंद्र की खास भूमिका रही।