केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर की धोखाधड़ी
अभिनव न्यूज
डूंगरपुर | की धम्बोला थाना पुलिस ने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कई लोगों से 20 लाख से ज्यादा की रकम हड़पी थी। पुलिस ने आरोपी को डूंगरपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
ASI अशोक कुमार कलाल ने बताया की धंबोला थाना क्षेत्र के अंबाऊ निवासी कन्हैयालाल पुत्र वागा डामोर ने 27 जून 2022 को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया था की संतरामपुर, पंचमहल उखरेली सेमलिया पाड़ा निवासी प्रवीण पुत्र गोविंद भाई परमार व उसका एक साथी सिथल निवासी लोकेश डामोर 29 दिसंबर 2020 को आए थे। उन्होंने केंद्र सरकार की योजना का झांसा देकर बोरवेल खुदवाने, मोटर लगाने एवं केटल शेड स्वीकृत कराने काश्तकारों को स्कीम में मिलने की बताई।
सिथल निवासी लोकेश डामोर ने प्रवीण को हरि ओम विकलांग विकास ट्रस्ट का प्रमुख बता कर स्क्रीम के आधार पर बोरवेल एवं कैटल शेड स्वीकृत कराने की बात कही थी। जिसके आधार पर उनकी बातों पर झांसे में आ गए। जिस पर पीड़ित ने स्वयं, माता माली और पत्नी अम्बा के नाम से ढाई-ढाई लाख रुपया आरोपी के खाते में जमा कराए। इसके बाद कई लोगों के मिलाकर कुल 16 लाख 87 हजार 5 सौ रुपए हड़प लिए है, लेकिन किसी भी प्रकार से कोई लाभ नहीं दिलाया है। स्कीम का लाभ दिलाने के लिए बहानेबाजी करते रहे। इसी प्रकार रामसौर जूना निवासी शैलेश पुत्र भीखा डामोर एवं भरत पुत्र अजुरा डामोर से भी केंद्र सरकार की योजना का लाभ दिलाने के बहाने 3 लाख रुपए हड़प लिए है।
पीड़ित की रिपोर्ट पर धम्बोला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं, धम्बोला थाना पुलिस ने आरोपी प्रवीण को शनिवार को डूंगरपुर जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी से धंबोला पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं, आरोपी लोकेश डामोर फरार चल रहा है।