Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 14

ACB ने रिश्वत लेते स्वास्थ्य निरीक्षक को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। हेरिटेज नगर निगम के सेठी कॉलोनी स्थित वार्ड 93 के कार्यालय में आज सुबह एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. एसीबी की टीम ने स्वास्थ्य निरीक्षक देव कुमार को छह हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है. उसने सफाई कर्मचारी को हाजिरी माफी और काम में राहत देने के एवज में रिश्वत मांगी थी. एसीबी की टीम ने छह हजार रुपए की घूस लेते स्वास्थ्य निरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है. एसीबी की ओर से मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा. एसीबी के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर-प्रथम इकाई की ओर से यह कार्रवाई की गई है. जिसमें जयपुर हेरिटेज नगर निगम के आदर्श नगर जोन के स्वास्थ्य निरीक्षक देव कुमार राणा को छह हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.

सफाई कर्मचारी के बेटे ने दी शिकायत : उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी के बेटे ने एसीबी में एक शिकायत दी थी. जिसमें उसने बताया कि उसके पिता की हाजिरी माफी और सफाई कार्य में राहत देने की एवज में स्वास्थ्य निरीक्षक देव कुमार हर महीने 3 हजार रुपए के हिसाब से दो महीने के छह हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है. उन्होंने बताया कि एसीबी जयपुर-द्वितीय के डीआईजी राहुल कोटोकी के सुपरवीजन में एसीबी की जयपुर नगर-प्रथम इकाई के एएसपी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया.

 इसके बाद आज एएसपी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया और स्वास्थ्य निरीक्षक देव कुमार को छह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया. उन्होंने बताया कि एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ और अग्रिम कार्रवाई जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

Click to listen highlighted text!