Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

ACB ने हैड कांस्टेबल को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, दौसा। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर दौसा इकाई द्वारा गुरुवार की शाम कार्यवाही करते हुए लालसोट उपखंड क्षेत्र के झांपदा पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल रामप्रसाद बैरवा को परिवादी से चार हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की दौसा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि परिवादी के पुत्र के विरुद्ध दर्ज प्रकरण में उसको मुलजिम नहीं बनाने की एवज में अनुसंधान अधिकारी रामप्रसाद बैरवा हैड कांस्टेबल पुलिस थाना झांपदा लालसोट द्वारा चार हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी भरतपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में एसीबी की दौसा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार शर्मा द्वारा शिकायत का सत्यापन किया जाकर गुरुवार को पुलिस निरीक्षक नवल किशोर द्वारा मय टीम ट्रैप कार्रवाई करते हुए रामप्रसाद बैरवा पुत्र सोहनलाल निवासी कलोता, पुलिस थाना कोलवा, जिला दौसा हाल हैड कांस्टेबल पुलिस थाना झांपदा, तहसील लालसोट जिला दौसा को परिवादी से चार हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा।

एसीबी दौसा इकाई द्वारा एक पखवाड़े के दौरान जिले में 3 पुलिस थानों में कार्यवाही की है। जिसमें 17 जुलाई को बांदीकुई पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल राजेंद्र, 26 जुलाई को लालसोट पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल प्रेम राज एवं 3 अगस्त को लालसोट उपखंड क्षेत्र के झांपदा पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल रामप्रसाद के खिलाफ ट्रैप की कार्रवाई संपादित कर कार्रवाई की है। एसीबी द्वारा कार्यवाही किए जाने पर लोगों द्वारा कार्यवाही की सराहना की जा रही है। वही सरकारी महकमे में एसीबी की टीम की कार्रवाई को लेकर खलबली मची हुई है।

Click to listen highlighted text!