Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, April 4

बीकानेर में एसीबी की कार्रवाई,CBEO का लिपिक 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार ~Bikaner

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते सीबीईओ कार्यालय के लिपिक को रिश्वत लेते ट्रेप किया है। एडीशन एसपी महावीर के अनुसार खाजूवाला सीबीईओ कार्यालय के लिपिक चोरूलाल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा है। लिपिक चोरूलाल द्वारा सस्पेंड पीटीआई की बकाया सैलेरी बनाने की एवज में रिश्वत राशि की मांग की गई।

शुरुआत में 50 रुपए रिश्वत की मांग की गई, ऐसे में परिवादी ने 20 हजार रुपए पहले दे दिए। उसके बाद आरोपी लिपिक ने परिवादी से 20 हजार रुपए और मांगे। ऐसे में परिवादी ने एसीबी को शिकायत दर्ज करवायी। एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करते हुए आज लिपिक चोरूलाल को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एडीशनल एसपी महावीर के अनुसार आरोपी लिपिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

Click to listen highlighted text!