अभिनव टाइम्स । चूरू . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर चूरू इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये धनपत सिंह हैड कांस्टेबल प्रभारी, पुलिस चौकी बीरमसर, पुलिस थाना रतनगढ़, जिला चूरू को परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. की चूरू इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा दर्ज करवाये गये मुकदमें में आरोपीगण के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर चालान पेश करने की एवज में अनुसंधान अधिकारी धनपत सिंह हैड कानिस्टेबल प्रभारी, पुलिस चौकी बीरमसर, पुलिस थाना रतनगढ़, जिला चूरू द्वारा 15 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. की चूरू इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा दर्ज करवाये गये मुकदमें में आरोपीगण के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर चालान पेश करने की एवज में अनुसंधान अधिकारी धनपत सिंह हैड कांस्टेबल प्रभारी, पुलिस चौकी बीरमसर, पुलिस थाना रतनगढ़, जिला चूरू द्वारा 15 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपिया से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।